July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा भैसही पर डाक्टर एवं स्टाफ के लापरवाही से हुई है मौत उल्टा: परिजनों पर तहरीर

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

प्राप्त समाचार के मुताबिक विगत दिनों 03 मार्च 024 को समय करीब 03,00 बजे सायं रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी के तरफ से उत्तर के तरफ रामपुर बुजुर्ग नरहियाँ, रामपुर प्रतापपुर, मुख्य मार्ग पर अपने घर को जा रहे युवक को रेलवे क्रासिंग के दक्षिण के तरफ कुछ दूर पहले ही अज्ञात मोटर साइकिल वाहन द्वारा ठोकर मार दीया गया जिसे कि मेरा लड़का जख्मी हो गया था। यह खबर मिलते ही मैं तुरन्त अपने जख्मी लड़के के पास गया और वहां से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटा भैसही पर ले कर गया जहां पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मौजूद ही नहीं थे और वहां पर मेरे बेटे के इलाज में घोर लापरवाही बरती जाती रही घायल लड़के को इलाज के लिए बार बार अनुनय विनय करने पर भी शुरू नहीं किया गया। साथ ही कोई भी डाक्टर अपने आवास से बाहर नहीं निकला जो कि संभव है कि वहां मौजूद नहीं रहा हो जनहित के इस विषय पर डाक्टर एवं स्टाफ द्वारा बरते गए घोर लापवाही पर पर्दा डालने के लिए बाद में आए डाक्टर एवं अन्य स्टाफ के द्वारा हमारे साथ इलाज को गए लोगों एवं अन्य करीब 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक सोंची समझी साजिश के तहत फर्जी मुकदमा हम पीड़ित प्रार्थी पर दबाव बनाने के लिए कायम कर दिया गया है। जो जान बूझ कर मेरे लड़के की मृत्यु होने के लिए मौजूद स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर द्वारा तड़पता छोड़ दिया था। जो मृत्यु की घटना घटित होने में सहयोगी हैं। इनके लापरवाही से ही मेरे बेटे की मौत हुई है। इसके लिए संबंधित डाक्टर रविंदर एवं अन्य स्टाफ के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। जो आवेदक के प्रथम सूचना रिपोर्ट को दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जाना न्याय हित में न्याय संगत बताया गया है ।
आवेदक का आरोप है साजिश के तहत उसे व अन्य के विरुद्ध मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। जो कि साजिश का उक्त दिवस का मोबाइल का लोकेशन सहित कॉल डिटेल की जांच कर खुलासा किया जाना भी अति आवश्यक है ।ताकि इस साजिश को रचने वाले का भी पर्दाफाश हो ।