

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)प्राप्त समाचार चार के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से जूटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने द्वारा पूर्व घोषित कार्य क्रम के तहत 7 फरवरी को दिन के करीब 12.30 बजे से लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने हेतु कुच किया गया जिसमें जूटे प्रदेश भर के सपा के कार्य कर्ताओं के द्वारा प्रमुख विभिन्न मांगों में से प्रदेश एक सदस्य निधि बढाने हेतु प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में जनता द्वारा चुन कर भेजे गए जन प्रतिनिधियों के पास बजट नहीं होने से विकाश कार्य प्रभावित होने को लेकर प्रदेश भर में चुने गए सभी जिला पंचायत सदस्य के लिए सदस्य निधि कुल रूपए एक करोड़ प्रति वर्ष कर जिला पंचायत सदस्य निधि बना कर उन्हें दिए जन की मांग सामिल थी। इस बीच सुरक्षा में लगे जवानों के द्वारा सपा नेताओं की लखनऊ के सड़कों पर प्रदेश विधान सभा का घेराव करने से पहले ही गिरफ्तार कर अन्यत्र ले जाया गया है।
इस गिरफ्तारी में देवरिया जिले से बनकटा भाटपार रानी आंशिक से समाजवादी पार्टी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव की भी गिरफ्तारी हुई है दूरभाष पर उनके द्वारा बताया गया है देर शाम 2.45 पीएम करीब गिरफ्तार लोगों को इको गार्डन के तरफ ले जाया गया है।
More Stories
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय