
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी मुन्ना राम उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र मंत्री राम 10 मई को अपराहन 3:00 अपने घर से लापता था। गुरुवार की सुबह दर्शनार्थी लोग जब ब्रहम्बाबा का दर्शन करने मंदिर प्रांगण में पहुंचे हैं तो देखा हैं कि पोखरी के दक्षिणी पश्चिमी छोर पर एक गुमती के बाहर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटक रहा है, जिसका पांव जमीन पर है तुरंत लोगों ने इसकी सूचना ११२ नंबर को दी इसी बीच पिता मंत्री राम भी मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र मुन्ना के रूप में किया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर ११२ नंबर पुलिस खड़ी थी और थानाध्यक्ष रौनापार का आने का इंतजार था।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम