
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)l अल्पसंख्यक कांग्रेस के )प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बीबीसी के दिल्ली और मुम्बई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे को अपने अंत की तरफ बढ़ रहे तानाशाह की आत्मघाती मूर्खता करार दिया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि आयकर विभाग को छापा अदानी के दफ्तरों पर मारना चाहिए थाl लेकिन सरकार उससे बीबीसी जैसी विश्वस्तरीय मीडिया संस्थान पर छापा मरवा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर तानाशाह की तरह अपने अंत की तरफ बढ़ते हुए निर्णायक गलतियाँ कर रहे हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि 2002 के साम्प्रदायिक जनसंहार में उनकी भूमिका जानने के लिए लोगों को किसी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री देखने की ज़रूरत नहीं है। उनकी भूमिका सबको वैसे ही पता हैl जैसे सबको पता है कि प्रधानमंत्री की डिग्री फ़र्जी है या एंटायर पोलिटिकल साइंस नाम का कोई विषय नहीं होता।
श्री आलम ने कहा कि ऐसा लगता है कि संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैl उन्हें यह समझना चाहिए कि सत्ता में होने से यह तथ्य नहीं बदल जायेगा कि अमेरिका समेत दर्जनों देशों ने उनको अपने देश में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया थाl उनके गृह मंत्री हत्या के मामले में न सिर्फ जेल जा चुके हैं, बल्कि अपने राज्य से तड़ीपार भी किये जा चुके हैं।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश