![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221201-WA0015-461x1024.jpg)
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार की सुबह सलेमपुर थाना क्षेत्र निवासी चिंता हरण शर्मा पुत्र रशीद गोपाल शर्मा निवासी की सागवन की पेड़ में फंदे से लटकती मिली लाश। चिंता हरण शर्मा सलेमपुर के महादहा चौराहे पर किराने की दुकान चलाते थे, इनकी तीन पुत्री है जिसमे बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है, दो पुत्रियां अविवाहित है परिवार के लोगो के अनुसार कल शाम को अपनी दुकान लगभग 7 बजे बंद कर के घर के लिए चले थे, अखिरी बार घर वालो से उसी समय बात हुई थी जिसके बाद लगभग 8 बजे घर वालो ने पुनः घर आने में बिलंब का कारण जानने के लिए फोन किया तो, फोन बंद बताने लगा जिसके बाद परिजन इनको ढूंढने लगे और परिजनों ने सलेमपुर थाने में भी संपर्क किया। जंहा इनको सुबह तक इंतजार करने की बात कही गई, लेकिन सुबह परिजनों को उनकी लाश रामपुर बुजुर्ग गांव के दक्षिण दिशा में एक सागवान के बगीचे में पेड़ से लटकती मिली। जिसके बाद सलेमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के मौजूदगी में लाश को फंदे से नीचे उतरा गया और पंचनामा कर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । परिजनों के अनुसार इनका गांव के ही कुछ लोगो से जमीन और पोखरी को लेकर विवाद चल रहा था,अतः परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है ।
More Stories
पीडीए लड़ेगी सामाजिक न्याय की लड़ाई- डॉ० विवेक पटेल
बच्चों को विशेष सुरक्षा व सहायता का अधिकार- एडीजे
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन