Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलार भाटपार-रानी मार्ग पर लूट की कोशिश,फायरिंग में बची जान

लार भाटपार-रानी मार्ग पर लूट की कोशिश,फायरिंग में बची जान

देवरिया/लार(राष्ट्र की परम्परा) लार भाटपार रानी रामनगर के समीप बुधवार के करीब दिन में दो बजे एक बड़ी वारदात टल गई।राउतपार रघेन गाँव के रहने वाले धीरेंद्र यादव (पुत्र – बाबू नंदन यादव)अपने साथी प्रकाश यादव के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों लार के एटीएम से पैसा निकालकर वापस अपने गाँव जा रहे थे।इसी दौरान बाइक से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने इनका पीछा किया।घायलों ने बताया कि बदमाशों ने पहले बिहार जाने का रास्ता पूछा और उसके बाद अचानक बाइक रोककर लूटपाट की कोशिश शुरू कर दी।पीड़ितों के अनुसार,बदमाशों ने पहले पिस्टल सटाकर पैसे और चैन की मांग की।विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग करने की कोशिश की,लेकिन किस्मत से पिस्टल में गोली फंस गई, जिससे बड़ी घटना टल गई।

इस दौरान धीरेंद्र और प्रकाश ने किसी तरह खुद को बचाया और शोर मचाया,जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।इस दौरान बदमाशों ने धीरेंद्र के गले से चैन छीनने की कोशिश की और आधी चैन तोड़कर लेकर फरार हो गए।विरोध करने पर उन्हें चोट भी आई।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस बदमाशों की तलाश तेज कर दी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments