December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चांदीवली की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा- पवन पाठक

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला चांदीवली 168 विधानसभा सीट से अखिल भारत हिन्दू महासभा समर्पित जुझारू कर्मठ प्रत्याशी पवन पाठक का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, उन्होंने बुधवार को हिमालया सोसायटी के क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आऊंगा तो चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित हर सवाल सदन में उठाऊंगा,यहां का सबसे ज्वलंत मुद्दा पानी है। यदि चांदीवली की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो वह कमानी सुंदरबाग स्थित क्षेत्र मे पानी की समस्यां से निजात दिलाएंगे। उन्होने कहा की मेरे विधायक काल के कार्य मे 24 घंटे, 365 दिन जनता की सेवा में लगे रहूगां। चांदीवली की जनता इस बात को बखूबी समझती है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है। चांदीवली की जनता व उत्तरभारतीय समुदाय इस बार निश्चित रूप से मुझे आशीर्वाद देगी ऐसा दावा पवन पाठक द्वारा किया जा रहा है।