महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महदेईयां टोला बकुला दह गांव के समीप सुबह बिजली की चपेट मे आने से एक सारस पक्षी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घोड़हवां बीट मे सारस पक्षी को दफन कराया। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईयां टोला बकुला दह गांव के सामने नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के किनारे 11 हजार हाईवोल्टेज बिजली का नंगा तार गया है जिससे टकरा कर एक सारस पक्षी की मौत हो गई। इस सम्बन्ध मे उत्तरी चौक रेंज घोड़हवां बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड़ का कहना है कि बिजली की चपेट मे आने से एक सारस पक्षी की मौत हुई है जिसको घोडहवां बीट मे दफन करा दिया गया है।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल