December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान” योजनान्तर्गत लाभार्थी परिवारों का फैमिली आईडी जरूरी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के सभी अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0 के आवेदन/नामांकन बढ़ाये जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी सहित फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना से संबंधित प्रशासकीय विभागों, कमशः समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपने विभाग से संबंधित उन परिवारों का जिनकी फैमिली आई0डी0 अभी तक नहीं बनी है उनका फैमिली आई0डी0 अभियान चला कर बना दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि फैमिली आई0डी0 के अन्तर्गत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर आवेदन की व्यवस्था संचालित है। शासन की प्राथमिकतानुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों एवं सेवाओं जिनके आधार पर लाभार्थीपरक योजनाओं की पात्रता निर्धारित की जाती है उन सभी लाभार्थियों को फैमिली आई0डी0 से आच्छादन की कार्यवाही किया जाना है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन विभाग को उक्त योजनान्तर्गत राशन कार्ड से वंचित निराश्रित महिला पेंशन पाप्त करने वाले सभी पेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 का आवेदन/पंजीकरण कराने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया है। जनपद से संबधित कुल 2934 पेशन धारकों की सूची जिला प्रोवेशन अधिकारी को भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिला समाज कल्याण विभाग को उक्त योजनान्तर्गत राशन कार्ड से वंचित वृद्धावस्था पेंशन पाप्त करने वाले सभी पेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 का आवेदन/पंजीकरण कराने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है। शासन स्तर से प्राप्त जनपद से संबधित कुल 13246 पेशन धारकों की सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को पूर्व में उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला दिव्यांगजन विभाग को उक्त योजनान्तर्गत राशन कार्ड से वंचित विकलॉग पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 का आवेदन/पंजीकरण कराने हेतु जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है। शासन स्तर से प्राप्त जनपद से संबधित कुल 1427 पेशन धारकों की सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को पूर्व में उपलब्ध करा दिया गया है। कृषि विभाग को उक्त योजनान्तर्गत राशन कार्ड से वंचित किसान सम्मान निधि पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 का आवेदन/पंजीकरण कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है। ग्राम्य विकास विभाग को उक्त योजनान्तर्गत जनपद के संबंधित अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0 के आवेदन/पंजीकरण में बढ़ोत्तरी लाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन की मंशानुरूप उक्त कार्य में त्वरित गतिशीलता लाने हेतु विशेष प्रयास कर संबंधित ग्राम सचिव के माध्यम से फैमिली आई0डी0 के आवेदन/पंजीकरण कार्य कराना सुनिश्चित करें। सभी ग्राम पचायत में नियुक्त पंचायत सहायक प्रत्येक दिन कम से कम 20 फैमिली आई०डी० बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पालिका/नगर पंचायत को उक्त योजनान्तर्गत जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायत सीमान्तर्गत अध्यासित गैर राशन कार्ड धारक सभी परिवारों की फैमिली आई0डी0 के आवेदन/पंजीकरण कार्य कराये जाने हेतु सभी अधिशाषी अधिकारियों नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम विभाग को उक्त योजनान्तर्गत जनपद के संबंधित अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0 के आवेदन/पंजीकरण के संबंध में जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त आगनवाणी कार्यकत्रियों के माध्यम से उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0 के आवेदन/पंजीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सभी परिवारों को पात्रता के अनुसार संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के अवसर को सुलभ करने के लिए परिवार आई0डी0 योजना लागू कर रही है। यह कार्ड 12 अंकों का होगा। केन्द्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आई0डी0 से जोड़ा जा चुका है।