Tuesday, November 18, 2025
HomeUncategorizedसुबह की पहली किरण के साथ पुलिस बनी जनविश्वास की प्रहरी, अपराधियों...

सुबह की पहली किरण के साथ पुलिस बनी जनविश्वास की प्रहरी, अपराधियों पर कड़ी नजर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ब्यूरो) जनता का भरोसा जीतने और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से देवरिया पुलिस ने गुरुवार सुबह “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में सुबह 5 से 8 बजे तक जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह विशेष अभियान संचालित हुआ। इस पहल का मकसद आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और पुलिस-जनता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत बनाना रहा।

ये भी पढ़ें –बिना वेतन काम करने को मजबूर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, अब चला रहे उबर और कर रहे पार्ट टाइम नौकरी

अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारी और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह टहलने निकले लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की कड़ी जांच की। पुलिस टीमों ने चोरी की गाड़ियों, मोडिफाइड साइलेंसर, तीन सवारी और नाबालिग चालकों पर विशेष नजर रखते हुए कई चालान और कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें –जाति बनाम विकास: बिहार के मतदाताओं के मन में क्या चल रहा है?”

देवरिया पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत 23 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 488 व्यक्तियों और 306 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने अवैध असलहा, मादक पदार्थों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए भी अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया।

जनता ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि “सुबह टहलते समय पुलिस की मौजूदगी ने हमें सुरक्षा का गहरा अहसास कराया।” पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया कि ऐसे जनहितकारी अभियानों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments