March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अराजक तत्वों ने फूक डाले किराने की दुकान

कुछ दिनों पहले दबंगों ने राम मिलन यादव से की थी मारपीट

तूर्तिपार /भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा) उभाव थाना क्षेत्र के तूर्तिपार चौराहे पर राममिलन यादव की किराने की दुकान है, जिसको अराजक तत्वों द्वारा सोमवार की रात को फूक दीया गया।
तूर्तिपार चौराहे पर राम मिलन यादव की एक किराने की दुकान थी, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था। राममिलन का कहना है कि कुछ दबंग लोगों द्वारा तूर्तिपार चौराहे पर मार पीट तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। राममिलन का परिवार तिलक समारोह में सोमवार को कही गया हुआ था। 12:00 बजे आने तक दुकान उनकी ठीक-ठाक थी, जब वे घर चले गए तो अराजक तत्वों ने इनकी दुकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर राम मिलन दौड़े लेकिन जब तक कुछ कर पाते तब तक दुकान राख में बदल चुका था।
राममिलन का कहना है कि दबंगों द्वारा मेरी दुकान में आग लगा दी गयी रात दिन हमें डराया धमकाया जा रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी सूचना कई बार उभाव थाने में दे चुका हूं। राममिलन ने बताया कि मेरे साथ जान माल की हानि हो सकती है, अतः
शासन प्रशासन से गुहार लगा रहा हूं लेकिन दबंगो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । राममिलन ने बलिया कप्तान को भी इसकी सूचना दी तथा सीएम पोर्टल पर भी गुहार लगाई हैं।