
छोटे लाट साहब जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थल तिरपाल से ढके गए
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
होली के पर्व पर निकलने वाले लाट साहब जुलूस को लेकर शासन प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पुलिस ने छोटे लाट साहब जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थल को तिरपाल को ढक दिया गया है। वही शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए करीब 428 लोगों को पाबंद किया गया है। पुलिस जुलूस वाले दिन 22 अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाने में बन्द करेगी। इंस्पेक्टर आरसी मिशन धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोगों से जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। रविवार को थाना आरसी मिशन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि, जुलूस मोहल्ला सराय काइयां से दलेलगंज पुलिया, पक्का पुल, कसाई वाली पुलिया, पुत्तु लाल चौराहा होते हुए सराय काइयां तिराहा पर समाप्त होगा। क्षेत्र के 91 लोगों को एसपीओ, 35 डिजिटल वॉलिंटियर की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा जुलूस को शांतिपूर्ण निकालने के मद्देनजर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की गई है। जुलूस रूट पर 22 हिस्ट्रीशीटर, दो लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 68 अराजक व्यक्ति चिन्हित किए गए है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि जुलूस के दौरान रमजान के पावन माह के अवसर पर नवाज अपने घर के नजदीक से नजदीक वाली मस्जिद पर पढ़े,साथ ही जिन लोगों को होली के अवसर पर रंग डाले जाने से परहेज है तो वह अपने घर पर जुलूस की समाप्ति तक ना निकलें। भाई हिंदू समुदाय के लोगों से अपील कीया की मुस्लिम समुदाय के लोगों बच्चों विकलांग बुजुर्ग महिलाओं के ऊपर रंग ना डालें। किसी भी अराजकता को बर्दाश्त ना किया जाएगा। अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मदरसा आधुनिकीकरण योजना अत्यंत महत्वपूर्ण- दानिश आजाद अंसारी
रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद: भाषा का सम्मान या राजनीति का हथकंडा ?
कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरु