मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
बांद्रा ( पूर्व) स्थित एम आई जी क्लब क्रिकेट मैदान में शनिवार को दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन संपन्न हुआ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव संतोष दादा धुवाली के मार्गदर्शन एवम् संतोष दादा धुवाली फाउंडेशन के सौजन्य से बांद्रा पुर्व तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पुरस्कृत दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेक्टिस प्रिमियर लीग का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष अरशद अमीर ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बांद्रा पूर्व तालुका अध्यक्ष नितिन गायकवाड, युवक जिला अध्यक्ष विशाल उगाडे , जिला महिला अध्यक्षा कामिनी जाधव, विले पार्ले तालुका अध्यक्ष करण श्राफ, चांदीवली तालुका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कलिना तालुका अध्यक्ष योगेश साले, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सचिव देवानंद अनिल गलफाड़े, मुंबई महिला उपाध्यक्ष अंजू नवले, बांद्रा पुर्व तालुका युवक अध्यक्ष शिवम मिस्ट्री, युवक नेता नयन गिरासे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर मध्य मुंबई जिला सोशल मीडिया प्रमुख श्री हेमंत सोनावाने, नसरीन खान सहित टूर्नामेंट में शामिल सभी क्रिकेट टीम मौजूद थी। अरशद अमीर ने नारियल फोड़ कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और टॉस उड़ाकर खेल की शुरुवात किया।
More Stories
नमस्ते बिल्डिंग के अवैध निर्माण के विरोध में आंदोलन करेंगे -सुरेंद्र मोहिते
ठेकेदार रहीम कडी़या मालिक राजेश पर जेई मनोज हुलगे मेहरबान
कुम्भ मेले के अवसर पर मुंबई , नागपुर, पूना से विशेष रेल गाड़ियाँ चलाई जाए: राजा भाऊ सोनटक्के