बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा देंदापार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 7 नवम्बर से 14 नवम्बर को होगा, जिसके मुख्य कथा वाचक पंडित ज्ञानदेवी महराज श्री वृन्दावन धाम होंगे। यह जानकारी देंदापार निवासी कथा के मुख्य यजमान गिरजेश तिवारी ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें – जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 40 वाहनों को मारी टक्कर, 11 की मौत, कई घायल
जिसके मुख्य कथा वाचक वृन्दावन धाम से पधारे पंडित ज्ञानदेव महराज रहेगें, जिसका शुभारंभ 7 नवम्बर को दिन सोमवार को होगा और समापन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन 14 नवम्बर दिन शुक्रवार को होना तय किया गया है, कथा का शुभारंभ कलश यात्रा 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे से होगा तत्पश्चात शायं 4 बजे से रात 8 बजे तक कथा चलेगी अंतिम दिन 14 नवम्बर को समापन और महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम होगा।
ये भी पढ़ें – अखंड भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल- पवन मिश्र
