जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (3 नवंबर) को बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरमन इलाके में एक बेकाबू डंपर ने करीब 40 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर अनियंत्रित होकर तेज़ रफ्तार में आया और कुछ ही पलों में चारपहिया और दोपहिया वाहनों को कुचलता चला गया। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
ये भी पढ़ें – जो बोएगा वही पाएगा,तेरा किया आगे आएगा,सुख-दुख है क्या, फल कर्मों का जैसी करनी वैसी भरनी
बताया जा रहा है कि डंपर ने एक के बाद एक वाहनों को इतनी तेज़ी से टक्कर मारी कि कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार (2 नवंबर) को जोधपुर में दो सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें – इतिहास के आईने में 3 नवम्बर: विश्व और भारत के परिवर्तनकारी क्षणों का साक्षी दिवस
