भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी के बेलपारपंडित में प्रतिष्ठित संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी में आज हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बच्चों ने देश के महान शिक्षक, शिक्षाविद् एवं राजनीतिक चिंतक देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं बच्चों ने डॉक्टर राधाकृष्णन की बहुत सारी खूबसूरत पेंटिंग्स बनाकर अपना अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके बारे में लेख लिखकर अपने विचारों को बहुत ही सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया। जबकि इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय पाण्डेय ने कहा कि डॉ० राधाकृष्णन ने देश के सर्वोच्च पद पर रहने के बावजूद अपने आप के अंदर अपने शिक्षक भाव को जीवित रखा तथा खुद को एक शिक्षक के रूप में ही प्रस्तुत किया। नारी शिक्षा के प्रति उनके विचार अत्यन्त ही उपयोगी एवं प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन एक व्यक्ति न होकर एक विचार हैं। उनके विचार एवं शिक्षा के प्रति उनकी दूर दृष्टि आज भी देश व समाज के काम आ रही है। आज बेटी पढ़ाओ का जो नारा प्रचारित किया जा रहा है उसके हर पहलू पर उन्होंने आजादी से पहले ही हर एक बिंदुओं की व्याख्या कर दी थी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका जेबा खातून ने किया। जबकि विद्यालय के अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद रहें।
More Stories
जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी का गठन
शहीद कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह के नाम से जानी जाएगी बरडीहा दलपत की पीएचसी