
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सखिनी मे चल रहा पांच दिवसीय श्रीनाथ स्पोर्ट सखिनी महाशिवरात्रि कप डे दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार का मैच जौरा बाजार एवं विशुनपुरा बाजार के बीच खेला गया।जिसमे जौरा बाजार ने विशुनपुरा बाजार को 5 विकेट से हरा दिया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अमिट रेखा के प्रदेश प्रभारी राजू प्रसाद श्रीवास्तव ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होने के साथ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। इससे आगे चलकर खिलाड़ी राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता है।मुख्य अतिथि खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबले को देखकर आश्चर्यचकित हो उठे।उन्होंने कहा कि खिलाडियों द्वारा इस प्रकार की सुंदर प्रतिभा और जोश ग्रामीण इलाके में देखने को मिल रही है।
प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जौरा बाजार की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में जौरा बाजार की टीम 29 रन बनाई।जबकि रोमांचक मुकाबला खेलते हुए विशुनपुरा बाजार की टीम 28 रन पर ही सिमट गई।इस प्रकार मैच को जौरा बाजार की टीम ने 5 विकेट से जीत कर अगले दौर में पहुंच गई।मैच में कमेंट्री नागेन्द्र शर्मा एवं शैलेन्द्र प्रताप यादव ने किया।इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश राय,उपाध्यक्ष दुर्गेश राय,शिवसागर यादव, व्यवस्थापक ओपी यादव,पिंकू राय,कोषाध्यक्ष अश्वनी राय,मनीष राय,सदस्य रितेश यादव, विकास पटेल,संजय यादव,राकेश यादव,रामनिवास गुप्ता, मुलायम यादव,अभय यादव,पिन्टू यादव,विपिन मद्धेशिया, आलोक राय,नितेश पटेल,आकाश राय, नितेश यादव, किशन,राहुल, गोविन्द यादव, कुन्दन राजभर, राजा, अजय,देवान्दन,शनि राय,धीरू राय, विनोद मद्धेशिया, शम्भू कुशवाहा,विनय,आकाश,मनीष,साहिल,सुरज,प्रिन्स, रोशन,आंनद आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई