February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

03 को आर पी एफ ने केबल जलाते दबोचा

देवरिया ( राष्ट्रकी परम्परा )20 दिसम्बर..

आरपीएफ निरीक्षक मनभरन ने बताया कि गेट सं. 127 AC पर रेल लाईन के किनारे 03 ब्यक्तियो को रेल के सिग्नल से सम्बन्धित केबुल जलाते हुए मिले । उक्त तीनो को मौके पर गिरफ्तार उनका नाम पता पूछने पर देवचंद सहनी उर्फ़ बेचन पुत्र किशुन सहनी निवासी- बरहज नवका टोला राजपुर थाना-बरहज जिला-देवरिया हाल मुकाम मेहडापुरवा काशीराम आवास सं. 36/05 थाना- कोतवाली देवरिया जिला-देवरिया ,पिन्टू गुप्ता पुत्र सुमेर गुप्ता निवासी- मेहडापुरवा काशीराम आवास सं. 36/05 थाना- कोतवाली देवरिया जिला-देवरिया ,रवि गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता निवासी- पुरवा चौराहा मेहडा काशीराम आवश सं. 50/110 थाना-कोतवाली जिला-देवरिया बताया ।
उन्होंने बताया कि
देवरिया में पुरवा ढाला के पास रेल लाईन के किनारे रेल के विभाग द्वारा लगाए जा रहे केबुल को काट कर ई रिक्शा नम्बर UP52T 9454 से लेकर आये थे जिसे यहाँ पर जला कर उसमे से निकले कापर तार को चलते फिरते कबाड़ी वालो को बेच देते ।इस दौरान उ.नि. अनिल कुमार, हे.कान्स. सत्यप्रकाश राय व कान्स. अभिषेक कुमार भारती मौजूद रहें ।

संवादाता देवरिया…