June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रांसफार्मर खराब होने से आठ दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत नेवादा के कोड़री मजरे में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से आठ दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण हलकान हो गए हैं। सीताराम,शंकर, सालिकराम, राम तीर्थ, राधेश्याम, अफरोज, सलीम आदि ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से आठ दिन से बिजली सप्लाई बाधित है जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानी हो रही है और बच्चों को पढ़ाई में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।
विद्युत विभाग एसडीओ रेहराबाजार वेद प्रकाश ने बताया कि ट्रांसफार्मर मंगलवार तक बदल दिया जाएगा।