June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्टेट बैंक द्वारा सीएसआर पहल से जगमग हुए वनटांगिया के 18 गांव -पंकज चौधरी

जंगली पशुओं से होगी सुरक्षा,जीवन स्तर होगा अच्छा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीएसआर पहल से जनपद महराजगंज के सभी 18 वनटांगिया गांव विद्युत एवं सोलर हाई मास्ट लाइट से जगमग हो गए है। उक्त जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दूरभाष पर दी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वन क्षेत्र जनपद महराजगंज में है और इन वनों के रोपण का कार्य 1860 से वन टांगिया के लोग कर रहे थे। वन विभाग के रिकार्ड बताते हैं कि 1890 में वन टांगिया के लोगों को रंगून, म्यानमार प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। वन टांगिया के लोग साखू और सागौन के वृक्षारोपण के लिए विशेषज्ञ माने जाते हैं।1984 में नई वन नीति के आधार पर पेड़ों की कटाई बंद हो गई और वन टांगिया लोगों का आंदोलन शुरू हो गया। वर्षों तक मुकदमे चले हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वनटांगिया गांव को राजस्व गांव घोषित किया फिर उनके जीवन में उजाला आ गया और मुख्य धारा में शामिल हो गए। घने जंगलों में स्थित पांच गांव में अभी भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। गांवों में मकान तो बन गए हैं ।अन्य सुविधाएं मिल रही है सड़क भी बन रही है परंतु प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत वन टांगिया गांव में भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के प्रस्ताव पर लाइट लगाने का अनुरोध किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक ने इस महत्वपूर्ण योजना को स्वीकृति प्रदान किया। उन्होंने बताया कि वन टांगिया हथिअहवां मे तीन,कपार्ट 24 में तीन,बलुअहिया में दो,तिनकोनियां में दो तथा दौलतपुर में दो सोलर हाई मास्ट लाइट स्थापित किया गया है। इसी क्रम में वन टांगिया गांव कपार्ट 26-27 में दो,कपार्ट 28 में दो, उसरहवां में दो,वेलास पुर में दो, बरहवां चंदन चाफी में दो, भारी भैंसी में दो , सुरपार में दो ,खुर्रामपुर में दो, अचल गढ़ में एक तथा कानपुर दर्रा में एक विद्युत सेमी हाई मास्टर लाइट स्थापित किया जा चुका है। सभी वन टांगिया गांव में 18 विद्युत एवं 12 सोलर लाइटों के लगने से दूधिया प्रकाश से जगमग हो गया है। जंगली पशुओं से सुरक्षा होगी तथा वन टांगिया के लोगों का जीवन स्तर अच्छा होगा ।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार ने अवगत कराया कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की स्वीकृति पर जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन में उच्च गुणवत्ता वाली सेमी हाई मास्ट लाइट स्थापित की गई है।उन्होंने यह भी कहा कि गांव में जंगली जानवरों का हमला प्रायः हुआ करता है। लाइट लगने से ग्रामीणों को सुरक्षा प्राप्त होगी।अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रवीण भारती ने अवगत कि सभी 30 लाइट स्थापित हो गई है। मुसहर गांव में लगने वाली 09 लाइट 30 मई तक स्थापित हो जाएगी।लाइट लगने से वन टांगिया गांव में हर्ष व्याप्त है। वन टांगिया समिति के मंडल अध्यक्ष जयराम, नूर मोहम्मद, रमाशंकर,रामानंद निषाद, मोतीलाल, चिंगारी,सूर्यभान, नंदलाल ,रमेश, चंद्रशेखर,आदि ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रयासों की सराहना किया।