मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) ।जिलाबदर युुवक को बुधवार को जनपद के कोपागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया। मुखबिर से कोपागंज पुलिस को सूचना मिली कि कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर इंदारा निवासी धर्मेंद्र राजभर जो कुख्यात अपराधी है जिसपर कई घटनाओं में थाने के मुकदमा दर्ज है।उसे बीते 28 जनवरी को जिलाधिकारी के आदेश पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तीन माह के लिए जिला बदर किया गया था।लेकिन वह कई दिनों से घर पर रह रहा था।मंगलवार की देर रात थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य हमराहियों संग गंस्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिला बदर अपराधी घूम रहा है।पुलिस ने कसारा स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर इंतजार करने लगी।इसी बीच वह मझवारा की तरफ रात 12.30 बजे जाते दिखा।पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी लिया तो उसके पास एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया।
More Stories
गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई गहरी नाराजगी
पीओके पर तुरंत हमला करना चाहिए – प्रदीप शर्मा
जिलाधिकारी ने की सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा