मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) न्यायालय के आदेश पर दो महिलाएं सहित पांच के खिलाफ जनपद के कोपागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं ।पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना के दरम्यान पुलिस से कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण लिया।
जनपद के कोपागंज थाना के इंदारा वार्ड नम्बर 4 निवासी शैलेन्द्र ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी को मेरे पट्टीदार मनोज मोदनवाल,रवि मोदनवाल, जय गणेश मोदनवाल, रानी देवी,विंध्यवासिनी देवी द्वारा सरकारी नाली पर दीवाल जुड़वाया जा रहा था।इसी बीच मेरे भाई मुन्ना मोदनवाल व श्यामसुंदर मोदनवाल द्वारा मना किया गया कि इसपर न जोड़े।इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।उपरोक्त मनबढो द्वारा गाली गलौज के साथ मारने के लिए दौड़ा लिया गया।जिससे पीड़ित भागकर घर मे चले गये।मनबढो ने घर मे घुसकर मुन्ना और श्यामसुंदर को बुरी तरह लाठी डंडे और इट पत्थर से मारा जिससे दोनो का सर फट गया।मेडिकल मुआयना हुआ लेकिन आगे कोई सुनवाई नही हुई।इसके बाद पीड़ित न्यायालय की शरण मे गए और न्यायालय के आदेश पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद