
बृजेश मिश्र
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना प्रभारी बनकटा रहे अमित कुमार राय का हुआ विभागीय तबादला वे संभालते रहे करीब 7 माह तक बनकटा थाने का प्रभार अब देवरिया जिले के मईल थाने के बनाए गए हैं नए थाना प्रभारी अमित कुमार राय को इनका तबादला जिले के ही मईल थाने में होने पर उन्हें थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई है। विदाई देने वालों में सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे, अन्य हल्का दरोगा,एवं बनकटा थाने में ही करीब चार वर्षों से लगातार तैनाती पर कार्यरत कांस्टेबल नामवर यादव सहित अन्य थाने के मुंशी एवं दीवान तथा पुलिस के जवान एवं होमगार्ड सहित जानने वाले लोग रहे इस विदाई समारोह में शामिल।
More Stories
एकल विद्यालय के तत्वावधान में राम कथा सत्र का एक मासीय प्रशिक्षण किया गया शुभारम्भ
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : राजा भाऊ सोनटक्के
भाग्य नगर में पाकिस्तान के खिलाफ हिन्दू महासभा का आक्रोश फूटा