March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत द्वारा जबरिया निर्माण करने का आरोप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि में जबरिया पेशाब घर बनाने का आरोप वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत सलेमपुर निवासी राकेश कुमार ने लगाया है और जिलाधिकारी देवरिया को पत्र लिख अवगत कराया है । चुकी नगर पंचायत सलेमपुर लगातार अपने कार्यों और नगर के दुर्दशा को लेकर चर्चा में बना रहता है ।इसी बीच संपूर्ण स्वक्षता को साकार करने केलिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल्दबाजी में सलेमपुर ओवर ब्रिज से सटा कर पेशाब घर का निर्माण करना शुरू कर दिया जिसमे कई खामियां सामने आई है नगर पंचायत निवासी राकेश कुमार लिखा कि एक तो रोड पर निर्माण होने से इस पेशाब घर का दूरगामी परिणाम नहीं होगा क्योंकि यह जल्द ही किसी न किसी वाहन के टक्कर से टूट जाएगा और सड़क पर हो रहे निर्माण से रोड पर जाम की स्थिति भी बनेगी इस निर्माण कार्य को जबरिया बिना टेंडर और बिना लोक निर्माण विभाग के अनुमति के निर्माण कार्य कराया जा रहा है । इस संदर्भ में लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं है नहीं किसी प्रकार का इन ओ सी जारी हुए है ।