
जिले के किसानों की हल्दी को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से जिले के तीन एफपीओ का कराया एमओयू
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के किसानों के सर्वांगीण विकास के लिये जिलाधिकारी मोनिका रानी निरन्तर प्रयास कर रही है। डीएम के प्रयासों से जिले में 86 कृषक उत्पादक संगठन गठित कराये गये हैं साथ ही प्रत्येक माह एफपीओं की बैठक करके उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में और सुधार लाने तथा जिले के किसानों की आय वृद्धि बढ़ाने के दृष्टिगत बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के साथ हरिद्वार में जनपद बहराइच के तीन एफपीओ प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम गंगापुर मिहींपुरवा की निदेशक पुष्पा सिंह, वीरांगना लक्ष्मी बाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड ग्राम जरही मिहींपुरवा की निदेशक मंजू देवी एवं सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम गंगापुर मिहींपुरवा के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के साथ हल्दी उत्पादन तथा विपणन का एमओयू किया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डीएम मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड निहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह उपस्थित रहे। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि मिहिंपुरवा जनपद बहराइच का क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु से समृद्ध है। जो कृषि के लिये एक आदर्श स्थान बनाता है। इस क्षेत्र में हल्दी, जिमीकन्द और हरी सब्जियों की खेती बहुतायत क्षेत्र में की जाती है। इस एमओयू के माध्यम से जिले की हल्दी के विपणन का रास्ता खुल गया है। इससे जिले के और किसान जुड़कर अपनी आय वृद्धि कर सकेंगे। हरिद्वार में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने डीएम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आकांक्षी जनपद बहराइच के एफपीओ से जुड़े किसानों को उनकी कम्पनी द्वारा आवश्यकतानुसार हरिद्वार अथवा जनपद बहराइच में प्रशिक्षण तथा उपयोग होने वाले कृषि यन्त्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे। डीएम ने पतंजलि जैसी कम्पनी के साथ एमओयू होने पर बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण का आभार ज्ञापित किया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!