January 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नीलगायों के आतंक से भीषण ठंड में रतजगा कर रहे हैं किसान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सहजनवां विकास खंड में इन दिनों नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो गये हैं। नीलगाय लगातार गेंहू व अन्य फसलों को बर्बाद कर रहीं है। क्षेत्र के रघुनाथपुर, सूर्यवलिया, अनन्तपुर, हरपुर – बुदहट, परमेश्वरपुर, सुगौना आदि गांवों के किसान रतजगा कर रहें हैं। सारी रात जगने के बाद भी झुंड में आये नीलगाय कुछ ना कुछ फसल को बर्बाद कर ही देती है। लेकिन किसानों नीलगायों को भगाने में असफल हो रहे हैं।