गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सहजनवां विकास खंड में इन दिनों नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो गये हैं। नीलगाय लगातार गेंहू व अन्य फसलों को बर्बाद कर रहीं है। क्षेत्र के रघुनाथपुर, सूर्यवलिया, अनन्तपुर, हरपुर – बुदहट, परमेश्वरपुर, सुगौना आदि गांवों के किसान रतजगा कर रहें हैं। सारी रात जगने के बाद भी झुंड में आये नीलगाय कुछ ना कुछ फसल को बर्बाद कर ही देती है। लेकिन किसानों नीलगायों को भगाने में असफल हो रहे हैं।
More Stories
जांच करने गए मीटर परीक्षक से मारपीट
नेशनल एवार्ड समारोह कर युवा जनकल्याण समिति ने रचा इतिहास
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि