
विधायक फंड से लगभग 8 लाख से बनाया गया छठघाट ग्रामीणों में खुशी की लहर
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा के सेमरा झरहि नदी के तट पर मुख्यमंत्री विकास योजना (विधायक निधि) से लगभग 8 लाख की लागत से छठघाट का उद्धाटन जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने फीता काटकर किया है।उद्घटान के पूर्व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की इस गांव में निरीक्षण के दौरान लोगो ने छठघाट के निर्माण की मांग को रखा था,जिसे हमने इस मांग को पूरा किया है।वही ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर विधायक को धन्यवाद दिया,कहा कि इसके पहले कई विधायको से छठ घाट के निर्माण की मांग किया गया था,लेकिन किसी मे नही पूरा किया।मौके पर माले के प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाह, इम्तियाज अहमद, अर्जुन कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह, बृजेश राम, अरविंद सिंह, हरीशचंद्र कुशवाहा, जयप्रकाश चौधरी, पूर्व सरपंच राजकुमार साहनी, महंत सिंह, राजाराम भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
