
प्रतापपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को विकास खण्ड क्षेत्र बनकटा के आनंद मार्ग ध्यान मंदिर शिशु निकेतन, काली स्थान मिश्रौली के प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचारक संघ एवं हिमांशू मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फातिमा रोड, संगम चौराहा, पादरी बाजार गोरखपुर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब दो सौ से भी अधिक असहाय, गरीब, जरूरत मंद लोगों का जाँच, परामर्श एवं दवा का वितरण किया गया, शिविर का उद्घाटन आनंद मार्ग प्रचारक संघ वरिष्ठ आचार्य पुणेशानंद अवधूत, एस आई अंकित सिंह,प्रवीण देव महासचिव प्रभोस, सुरेश कुमार जिलाध्यक्ष सचिव, क़े साथ हिमांशू मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल क़े मैंनेजिंग डायरेक्टर डॉ एस क़े शर्मा, डॉ क़े क़े मिश्रा, डॉ एस क़े पुष्कर डॉ उपेंद्र कुशवाहा, डॉ हिमांशू शर्मा,इंद्रसेन सिंह, विकास कुमार, अविनाश त्रिपाठी, स्टाप नर्स संगीता आदि रहे। इस मौक़े पर, नन्हें यादव, चन्दन सिंह प्रधान प्रतिनिधि, विनय सिंह, डॉ जगरनाथ सिंह, जगलाल चौधरी, दिनेश यादव, राहुल यादव, सुगमबर यादव, भानुप्रताप सिंह, विजेंदर यादव, सरफुदीन अंसारी,मुकेश यादव, कुंदन सिंह क़े साथ सकडो गणमान्य उपस्तिथ रहे।
More Stories
डॉ. वरुणेश पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश
बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी
पुलिस अधीक्षक ने की परेड की सलामी, किया निरीक्षण