
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को नारेबाजी करते हुए कानून मंत्री का पुतला फूंका और अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का विरोध न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधित नए कानून से उन्हें काफी हानि पहुंचेगी और उनकी सुरक्षा को खतरा होगा। उन्होंने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की है।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और उन्होंने “हम एक हैं”, “काला कानून वापस लो”, “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” और “कानून मंत्री अमर रहे” के नारे लगाए।
इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर को ज्ञापन देते हुए अधिनियम में संशोधन को अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा और हितों के लिए खतरा बताया है।
More Stories
रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद: भाषा का सम्मान या राजनीति का हथकंडा ?
कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरु
सभासदों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक