July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतर्देशीय : चार दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे हीरक जयंती समारोह की श्रृंखला में आयोजित चार दिवसीय “अंतर्देशीय” चित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने प्रदर्शनी का समापन करते हुए उत्कृष्ट कलाकृति के लिए पांच विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया।
प्रदर्शनी में 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गईं, जिनमें गोरखपुर के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों के कलाकार भी शामिल थे। प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला एवं संगीत विभाग और राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह प्रदर्शनी पूरी तरह से सफल रही और ऐसे आयोजनों से कलाकारों की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रदर्शनी की संयोजिका प्रोफेसर ऊषा सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई कलाकृतियों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और कई कलाकृतियों का विक्रय भी हुआ। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी कलाकारों के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करने में सफल रही।