March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देश को विकसित बनाने में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण — एसडीएम घोसी

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति .खंड शिक्षा अधिकारी

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में निपुण बच्चों का हुआ सम्मान ….टीएलएम प्रदर्शनी ने खींचा सबका ध्यान

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद मऊ के घोसी स्थित मझवारा मोड़ के निकट स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक के निपुण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं आकर्षक टीएलएम ( शिक्षण अधिगम सामग्री ) प्रदर्शनी की सभी ने जमकर सराहना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें माताओं की भूमिका सबसे अहम होगी। उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव किए बिना सभी बच्चों को समान शिक्षा देना जरूरी है, क्योंकि ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, सीडीपीओ राधेश्याम पाल, एसआरजी अरविंद पांडेय, और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पांडेय ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में एआरपी दिनेश सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रामशिरोमणि, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि रिजवान अहमद, रामकेर यादव, विवेक कुमार सिंह, संजय कुमार, सैयद आफाक हुसैन, अमीरुद्दीन अंसारी, प्रीति नरेश, सरोज यादव सहित बीआरसी स्टाफ के अभिषेक सिंह, अजीत राय, अविनाश राय, ओमप्रकाश, राजू श्रीवास्तव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पानमती, विद्यावती व राधिका उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय सिपाह इब्राहिमाबाद व जूनियर हाईस्कूल घोसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ की छात्राओं ने यूको क्लब के उद्देश्यों का बेहतरीन चित्रण कर सबका मन मोह लिया।