संत कबीर नगर ( राष्ट्र की परम्परा )। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे ने बताया कि माह में केवल व्यापार कर से ही दो करोड़ से अधिक आरसी का लक्ष्य तहसील खलीलाबाद के लिए दिया है। नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जा कर वसूली का कार्य अभियान चला कर प्राथमिकता पर करें। समस्त अमीन को अपने-अपने क्षेत्र की व्यापार कर के आरसी की वसूली के लिए कठोर निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी द्वारा बाकीदार विजयपाल सिंह (मृतक) पुत्र धनई, ग्राम-गजपुर के वारिसान अमरेश सिंह, आनंद सिंह, रुद्र प्रताप सिंह एवं सत्यवान पुत्र स्व. विजयपाल सिंह साकिन गजपुर की जमीन (रक्बा 1.4970 हे) को पंजाब नेशनल बैंक खलीलाबाद से रु 1151578/- एवं ब्याज के बकाया को जमा करने में असफल रहने के कारण कारण जब्त कर ली गई है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी का गठन
शहीद कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह के नाम से जानी जाएगी बरडीहा दलपत की पीएचसी