Jaipur Bus Fire Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को मनोहरपुर क्षेत्र में मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस में हाईटेंशन लाइन छूने के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, यह बस शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे से मजदूरों को लेकर लौट रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन तार से टकरा गया, जिससे पूरी बस में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। हादसे के समय बस में 5 से 6 गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें लगातार धमाके होने लगे। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख में तब्दील हो गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। प्रशासन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “राजस्थान में आए दिन हो रहे ऐसे हादसे बेहद चिंताजनक हैं। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
वहीं RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर इस घटना को “अत्यंत दुखद” बताया और सरकार से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की।
यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा और बिजली व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
