
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जनपद मऊ के विकास खंड कोपागंज एवं रतनपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा स्थित बृहद गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षित गौवंशों की देखभाल, हरे चारे, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता एवं गौशाला की संरचना की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान रमाकांत उपाध्याय ने पाया कि कुछ गौवंशों की ईयर टैगिंग में अनियमितताएं हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैगिंग व्यवस्था पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए, ताकि गौवंशों की सही पहचान और देखरेख सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व स्वच्छ पानी समय पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही गौशालाओं की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि पशुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी गौवंशों को समुचित पोषण, चिकित्सा सुविधा और देखभाल मिलती रहे। उन्होंने कहा कि गौसेवा केवल एक परंपरा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और नैतिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी समेत कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपाध्याय ने सभी से गौशालाओं की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने तथा जनमानस को गौसेवा से जोड़ने का भी आह्वान किया।
More Stories
संसद का मॉनसून सत्र अब 21 अगस्त तक, अहम विधेयकों पर टकराव तय
भाजपा सरकार किसान, मजदूर, छात्र और कर्मचारी विरोधी: विधायक रिजवी
सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल,रेफर