अपनी प्यारी मातृभाषा हिंदी के
आलिंगन से हम दूर चले आये हैं।
इसके मूल रूप से बहकते हुये,
अंग्रेज़ी के प्रभाव में भरमाये हैं ।
इतनी सुंदर देवनागरी लिपि को
छोड़, रोमन में लिखना सीख गये,
दूर निकल आये इतना कि सब,
मूल रूप में हिंदी लिखना भूल गये।
शिक्षा पद्धति मैकाले की थोपी गई,
गुरूकुल की शालायें भी बंद हुईं ।
ब्रिटिश प्रणाली छल बल से देकर,
सामाजिक महिमा मर्यादा ध्वस्त हुई।
आज ज़रूरी है मूल रूप फिर पाने का,
अपनी भाषा अपनी हिन्दी अपनाने का,
अगर अभी चूके, महत्व इसका भूले,
मिट जाएगा प्रयत्न 75 सालों का।
इन शब्दों में है कोई अतिरेक नहीं,
भाषा भाव सभी अव्यक्त व्यक्त हैं,
सधे हुये है, शायद कोई मतभेद नहीं,
राजभाषा हिंदी किसी को त्यक्त नहीं।
करूँ प्रशंसा कैसे हिंदी अपनी माँ है,
माँ की ममता असमंजस, होठ बंद हैं,
आदित्य देशव्यापी हो ही जाये हिंदी,
भारत का मान विश्व में बढ़ाये हिंदी।
कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में बैठक
रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का निकाला गया भव्य शोभायात्रा
चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध के बाद भी विक्रय किए जाने पर होगी कार्रवाई