Wednesday, November 19, 2025
Homeअन्य प्रदेशजिला स्तरीय युवा उत्सव: छात्रों ने बिखेरी कला और संस्कृति की चमक

जिला स्तरीय युवा उत्सव: छात्रों ने बिखेरी कला और संस्कृति की चमक

चौरई/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय चौरई में जिला स्तरीय युवा उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य मुकेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन और नोडल अधिकारी डॉ. सबाहत अंजुम कुरैशी के संयोजन में संपन्न हुआ।
डॉ. कुरैशी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी और हास्य नाटिका जैसी विविध सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया और युवा उत्सव को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा के कुलगुरु डॉ. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में पीएम श्री शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्रिंसिपल डॉ. वाय.के. शर्मा तथा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई के प्रिंसिपल डॉ. एन.के. शुक्ला शामिल हुए।
सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास कुमार शर्मा और डॉ. अर्चना तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में परिणामों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments