गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सिविल लाइन स्थित दिग्विजय नाथ पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि राय के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाती है। स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि एक सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवन का प्रतीक है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
प्राचार्य ने बताया कि एनएसएस का आदर्श वाक्य “Not Me, But You” समाज की भलाई के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करने का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इस विचार को व्यवहार में लाकर समाज में जागरूकता फैलाएं।
स्वच्छता अभियान के तहत चारों इकाइयों के 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के कक्षों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन और प्रांगण की सफाई की। “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” और “स्वच्छता ही सेवा है” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि राय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में “Learning by Doing” की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो समाज के हित में उपयोगी हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता एक दिन का नहीं बल्कि सतत प्रयास का कार्य है, जो हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया “जहाँ स्वच्छता, वहाँ स्वास्थ्य”, “स्वच्छ भारत का सपना, हम सबका अपना” और “स्वच्छता अपनाएँ, बीमारी भगाएँ।” अभियान में शिक्षकों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी स्वयंसेवकों, शिक्षकों और प्राचार्य का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में सेवा भावना और नेतृत्व गुणों का विकास करता है, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत और स्वच्छ भारत मिशन की शपथ के साथ हुआ। सभी स्वयंसेवकों ने अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. प्रदीप यादव तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
