November 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धड़ल्ले से मिल रहे डेंगू के मरीज

सकरा गांव में डेंगू से ग्रसित मरीज गोरखपुर में भर्ती

नगर प्रसाशन से छिड़काव की मांग

मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा में डेंगू का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है।आये दिन डेंगू के मरीज मिलने से नगरवासियों में भय बना हुआ है। बुधवार को नगर के सकरा गांव के वार्ड 2 में एक डेंगू से ग्रसित मरीज का हालत नाजुक होने पर गोरखपुर में इलाज चल रहा है।नगर के मोतिछापर, मिसकरहि, सकरा समेत अन्य मुहल्ले में डेंगू अपना पाव पसार चुका है, लेकिन रेफरल अस्पताल में डेंगू के मरीज नही मिलने से स्वास्थ्य विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है।इधर नगर प्रसाशन भी मौन बना हुआ है। आये दिन डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ने से पूरा मुहल्ला डेंगू का प्रकोप में आ सकता है।वही नगर के मुहल्लों में नालियों साफ सफाई बेहतर ढंग से नही होने से मच्छडो की संख्या में वृद्धि हुई है।हालांकि रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ रवि प्रकाश ने बताया की डेंगू मरीजो के लिए अस्प्ताल में जांच से लेकर इलाज की सारी सुविधा उपलब्ध है। हालांकि प्राइवेट जांच घरों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू पॉजीटिव आने पर रेफरल अस्पताल में इसकी सूचना दे,जिससे वहां आस पास के मुहल्लों में छिड़काव कराया जा सके।