September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरक्षण के उप वर्गीकरण के विरुद्ध विपक्षी दलों का प्रदर्शन, जिले मे मिलजुला असर

प्रदर्शन कर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का उप वर्गीकरण कर इसमें भी क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में बसपा सहित कई विपक्षी दलों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया किया था। जिसका जिले मिलाजुला असर रहा।
उक्त फैसले को निरस्त करने हेतु संविधान संशोधन लाने व अनुसूचित आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी, सपा आदि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।