September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नीम का वृक्ष गिरने से दो गायों की मौत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र बरहज के ग्राम पिपरा भुल्ली में मंगलवार की देर रात डेढ़ सौ साल पुराने नीम के पेड़ गिरने से दो गायों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरा भुल्ली निवासी माया प्रकाश यादव उर्फ मुल्लूर पुत्र स्व चन्द्र देव यादव के घर के पास स्थित डेढ़ सौ साल पुरानी नीम की पेड़ के मंगलवार की देर रात अचानक गिरने से दो गाये दब कर मर गयी, जिसमे एक गाय दूध दे रही थी तो दूसरी गाय बच्चा देने वाली थी।
दोनों गायों की मौत से माया प्रकाश को काफी क्षति पहुंची है।