September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू: सदस्यता अभियान संगठन की होती है रीढ़

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई। इस बाबत सदस्यता अभियान के संयोजक गणेश पांडेय ने बताया कि भाजपा संगठन और विचारधारा आधारित पार्टी है। भाजपा राष्ट्रीय और समाज निर्माण का काम करती है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन की रीढ़ होती है। नया डाटाबेस तैयार हो और नए लोग पार्टी से जुड़े।
उन्होंने बताया कि जिले मे भारी संख्या में नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। पार्टी डिजिटल इंडिया के मिशन के तहत ऑनलाइन पंजीकरण और टेक आधारित सदस्यता अभियान चला रही है। सभी सदस्यों का पंजीयन ऑनलाइन मोड से होगा।
जिला संयोजक मन की बात गौरव निषाद ने कहा कि मिस्ड कॉल करके, नमो एप्प, बार कोड व फॉर्म भर कर भी किसी भी माध्यम सदस्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता लेते ही ये अभियान शुरू हो गया है। श्री निषाद ने बताया कि नगर पंचायत मगहर में भी कैम्प लगाकर व टोली बना कर घर-घर जाकर लोगो को भाजपा सदस्यता दिलाई जाएगी।