October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांव में बैठक कर स्वर्ग द्वार निर्माण करायें जाने की मांग उठाई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर विकास खण्ड पयागपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी कला में ग्राम प्रधान के आवास पर ग्रामीणों ने बैठक कर उठाई गांव में अंत्येष्टि स्थल निर्माण करायें जाने की मांग ग्राम प्रधान राज मंगल पाण्डेय राम उदार पांडेय, विनीत मिश्रा ,मनोज तिवारी, शंकर दयाल तिवारी, राम नारायण शर्मा, बाबू ,राजदेव पांडेय, छोटेलाल यादव, मनीराम यादव, आदि दर्जनों जागरूक ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पकड़ी कला राज मंगल पांडे के आवास पर सोमवार को सामूहिक बैठक कर विचार विमर्श किया, और कहा कि ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि होते हुई भी अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं कराया जा सका है, जिससे लोगों को अन्तिम संस्कार के समय तमाम परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम प्रधान ने कहा कि जिनके पास जमीन उपलब्ध है उन्हें तो परेशानी नहीं है परंतु भूमिहीनों के सामने भारी संकट अंतिम संस्कार के समय में होता है ग्राम पंचायत नागरिकों ने शासन को पत्राचार कर गांव के,बाहर स्वर्ग द्वार निर्माण करायें जाने की मांग की है।