
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे विकास उत्सव पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि देवरिया में बीजेपी के 8 साल 8 जुमले आपके सामने रखता हूं।उ०प्र० सरकार अपने 8 साल के कार्यकाल को “विकास उत्सव” नामक जुमला मना रही है। जबकि सच्चाई यह है कि देवरिया सहित प्रदेश में “विकास एक जुमला” बनकर रह गया है। देवरिया में विकास उत्सव जुमला पर पत्रकार वार्ता करने वाले देवरिया को धोखा दे रहे हैं। जुमला नं0 1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री ने देवरिया की तीन चीनी मिलों को 6 माह में चालू करने की घोषणा 7 साल पहले की थी जो अभी तक नहीं चली।,जुमला नं0 2- केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2018 में देवरिया बाईपास/ रिंग रोड का शिलान्यास किया था जो अभी तक नहीं बना है,जुमला नं० 3- तत्कालीन सांसद एवं मंत्री कलराज मिश्रा ने देवरिया के केन्द्रीय विद्यालय भवन का शिलान्यास किया था जो अभी तक बनना ही नहीं शुरू हुआ।,जुमला नं0 4- प्रधानमंत्री मोदी ने तीन साल पहले कुशीनगर हवाईअड्डे का उद्घाटन किया था और कहा था कि यहां दर्जनों पैसेन्जर प्लेन रोज आयेंगे। लेकिन उनके उद्घाटन के कुछ ही महीने बाद कुशीनगर एयरपोर्ट बन्द है।,जुमला नं0 5- देवरिया के बस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन बनाने की घोषणा 3 साल पहले सरकार ने की थी। स्थिति यह है कि देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को धूप व बरसात से बचने तक के लिए कोई स्थान नहीं है- अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा बनना तो दूर।,जुमला नं0 6 देवरिया में सदर अस्पताल ही नहीं है एक आधा अधूरा तथाकथित मेडिकल कालेज है जिसमें फैक्ल्टी का अभाव है। इमरजेन्सी में सिर्फ 16 बेड है। यह सिर्फ रेफर कालेज बन करके रह गया है। यह मेडिकल कालेज मरीज को मुहर मारकर गोरखपुर भेजने का काम करता है।,जुमला नं0 7- देवरिया से कसया और देवरिया से गोरखपुर मार्ग पर अण्डरपास और देवरिया-गोरखपुर एक और ओवरब्रिज बनाकर डबल लेन करने का वादा बीजेपी कई वर्षों से कर रही है। लेकिन सब जुमला ही निकला।,जुमला नं० 8- देवरिया रेलवे स्टेशन का माल गोदाम शहर में होने के कारण बहुत असुविधा होती है। इसे बीजेपी के नेताओं ने इसे शहर के बाहर बनाने का ऐलान कई बार किया लेकिन आज तक माल गोदाम वहीं पर है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान