
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार गुट ) के उत्तर मध्य मुंबई जिला मे निसार अहमद खान को सचिव व नूर मोहम्मद मिर को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ती राकांपा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री जयंत पाटिल के आशीर्वाद से राकांपा मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव के मार्गदर्शन में व कुर्ला के पूर्व विधायक और उत्तर मध्य मुंबई जिलाअध्यक्ष मिलिंद अन्ना कांबले के अनुमोदन पर की गई है। इनकी नियुक्ती पक्षप्रमुख शरदचंद्र पवार के विचार को समाज के हर वर्ग तक पहुचाने व राकांपा पक्ष को मजबुती प्रदान करने के धोरन व समाज के प्रत्येक व्यक्ती को न्याय हक की लडाई लडने के उद्देश्य से किया गया है और आने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी के लिए तन मन धन से सहयोग प्रदान करेंगे ऐसा विश्वास उत्तर मध्य मुंबई के जिलाध्यक्ष मिलिंद अण्णा कांबले ने विश्वास जताया है। और इनकी नियुक्ती किए जाने पर राकांपा शरदचंद्र पवार गुट कुर्ला के सभी पदाधिकारी व मिलिंद अण्णा कांबले के समर्थको व कार्यकर्ताओ सहित बड़ी संख्या मे हर्ष का माहौल व्याप्त है ।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस