April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगलगी में बाइक समेत गृहस्थी का सारा सामान खाक

बलिया ( राष्ट्र की परम्परा)

शनिवार की देर रात खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गाँव मे अज्ञात कारणों से संजय बर्मा के रिहायशी मड़ई में लगी आग से एक बाइक ,तीन सायकिल ,गेंहू चावल समेत मड़ई में रखा पूरा गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। आग इतनी प्रचंड थी कि मौके पर जुटे ग्रामीणों की हिम्मत नही हुई कि आग को बुझा सके। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। मौके पर पहुंची फायर सर्विस के जवानों ने जले हुए मलवे पर पानी डालकर इति श्री किया।