समस्याओं के निस्तारण की मांग की नही तो ठेकेदार करेगे बड़ा आंदोलन-शरद सिंह
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर गोरखपुर के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा और निस्तारण की मांग की । ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि बार बार अवगत कराने के बाद भी ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। जिसकी वजह से समस्याएं बढ़ती जा रही है और ठेकेदार परेशान हो रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा है कि अनुरक्षण की व्यवस्था 5 साल तक रखी गई है। मगर धनराशि नहीं बढ़ाई गई है। वर्तमान समय में सड़कें भी मानक के अनुसार ठीक नहीं है। ऐसे में अनुरक्षण का समय दो साल तक ही रखा जाए। रॉयल्टी में 6 गुना दंड समाप्त किया जाए और उसे ठेकेदारों के देयक से कटौती की जाए। डिपाजिट में पड़ी ठेकेदारों की धनराशि वापस की जाय और भुगतान की पुरानी व्यवस्था लागू किया जाए। निविदा में दो प्रतिशत की धनराशि वित्तीय हस्त पुस्तिका के अनुसार लिया जाए। ग्रामीण मार्गो के निर्माण में ढुलाई का खर्च दिया जाए और उसे रेट आफ शेड्यूल में शामिल किया जाए। ठेकेदारों ने अभी कहा की रेट ऑफ शेड्यूल हर 6 महीने पर रिवाइज किया जाए।
More Stories
रामलीला का भव्य शुभारंभ मंगलवार से
मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं, समय रहते सुधर व प्रायश्चित जरूरी हैं: आचार्य पवन नंदन
डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड होगी दक्षता और कौशल अभिवृद्धि की पाठ्य सामग्री