June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करंट की चपेट आकर जमीन पर गिरे एक युवक की मौत हो गई

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना बरहज अंतर्गत ग्राम कपरवार पश्चिम टोला में उपभोक्ता की विद्युत सप्लाई दुरुस्त करने के दौरान करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत सप्लाई दुरुस्त करने के दौरान करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिरे युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना प्राप्त होते ही परिजनों में कोहराम मचा । विद्युत उपकेंद्र महेन फीडर से जुड़े कपरवार में एक उपभोक्ता की विद्युत सप्लाई बंद हो गयी थी । विनोवापुरी टोला निवासी अखिलेश प्रसाद 35 पुत्र स्व रामकृत पश्चिमटोला मंटू के घर के सामने लगे विद्युत पोल पर सीढ़ी के सहारे चढ़कर विधुत तार जोड़ने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे सड़क पर गिर कर खून से लथपथ हो गया, मौके पर ही दम तोड़ दिया । मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी संजू सहित भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, आस पास के लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भेजवाया । मृतक 6 भाइयों में चौथे नंबर था, कोई संतान नहीं थी । दो साल पूर्व मार्ग दुर्घटना में एक भाई की भी मौत हो चुकी है।