
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार के सुबह सहतवार होम सिंगल के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी रेलवे स्टेशन पर जा रही महिलाओं ने देखा तो इसकी सूचना सहतवार स्टेशन पर दी कुछ लोगों ने शव की पहचान के लिए युवक की वाट्स एप ग्रुप में फोटो अपलोड कर दिया कुछ देर बाद पता चला कि यह युवक सुहवल का है जैसे ही युवक की मौत की सूचना घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया रोते हुए घर के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये पुछताछ करने पर युवक का नाम रोहित 22 वर्ष पुत्र अर्जुन राम ग्राम सुहवल थाना बाँसडीह रोड बताया बताया जा रहा है कि युवक कलकत्ता नौकरी करने जा रहा था सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग