Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजे एन सी यू में नियमित और सप्लीमेंटरी की सम-सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ

जे एन सी यू में नियमित और सप्लीमेंटरी की सम-सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल के मार्गदर्शन में नियमित और सप्लीमेंटरी की सम-सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है परीक्षा का आयोजन, प्रथम पाली सुबह 7:30 से 9:30 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 11:30 से 1:30 बजे और तृतीय पाली 3:00 से 5:00, तक तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन 25 मई, 2025 को होगा परीक्षा का सुचारु रूप से संचालन डाँ0 पुष्पा मिश्रा,केन्द्र व्यवस्थापक और डाँ0 विनीत सिंह, डाँ0 छबिलाल, डाँ0 सरिता पाण्डेय, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की निगरानी किया जा रहा है परीक्षा के नकल विहीन संचालन के लिए आन्तरिक उडन दस्ता टीम का गठन किया गया है, जिसमें कुलानुशासक डाँ0 प्रियंका सिंह के साथ कुलानुशासक समिति के समस्त सदस्य शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments