
सपा की कथनी व करनी मे अन्तर नहीं -एन पी यादव
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को बरहज विधान सभा के करुअना चौराहे पर रूच्चापार में पी डी ए चौपाल के बाद करुअना चौराहे पर पी डी ए बेरोज़गार बारात निकाली गई। इस दौरान अजित प्रसाद दुल्हा बने चौपाल को सम्बोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा की सपा सरकार में किसी का भला नहीं, इस सरकार ने सभी को बेरोज़गार बनाने का काम यह सरकार विकास व रोज़गार विरोधी है। जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव ने कहा की सपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है और वह जो कहती है वह नही करती है, इस लिए आप सभी लोगों से अपील है की आने वाले विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने के काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से यूथ ब्रिगेड ज़िलाध्यक्ष ख़ुर्शीद आलम, छात्र सभा ज़िलाध्यक्ष मनोज यादव, युवंजन सभा ज़िलाध्यक्ष रणवीर यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दिव्याश श्रीवास्तव, अजित प्रसाद, रणविजय सिह, दिनेश यादव, अनिश शर्मा, विकास यादव, पत्ते यादव, उमेश राजन भुर्जी, राजेश कुमार, धनतेस पाल, अरविंद कुशवाहा, अभी यादव, विकास, महाविर गुप्ता, अमित प्रधान इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ